महाराष्ट्र के अहमदनगर में साईबन में मधुबन गीतापाठशाला के राजयोगा हिलर ग्रुप द्वारा आध्यात्मिक संक्रांती समारंभ का आयोजन किया गया जिसमें साईबन में मधुबन की इंचार्ज बीके डॉ. सुधा कांकरिया ने संक्राति का अर्थ बताया साथ ही राजयोग का लाभ ले रही महिलाओं ने अपने सुंदर अनुभव साझा किए।
इसके पश्चात् डॉ. सुधा कांकरिया ने सभी को आत्म स्मृति में रहकर अपने संस्कारों को श्रेष्ठ बनाने का आहवान किया तथा सभी को राजयोग का अभ्यास कराने के बाद पर्यावरण सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए सौगात के रूप में पौधे वितरित किए।