महाराष्ट्र के अहमदनगर की है जहां रोटरी कोविड केयर सेण्टर में जाकर ब्रह्माकुमारिज द्वारा कोरोना पॉजिटिव पेशेंट्स की काउंसलिंग की गई ब्रह्माकुमारिज के साईंबन में मधुबन सेवाकेंद्र की संचालिका डॉ. सुधा कंकरियां ने मन में बसे भय, डर, एवं चिंता को राजयोग अभ्यास द्वारा दूर करने के उपाय बताए।
इसके अलावा डॉ. सुधा कंकरियां द्वारा एक राजयोगा हीलर ग्रुप बनाया गया जिसमें स्प्रिचुअल वैक्सिन थीम के तहत मरीजों को राहत देने का प्रयास भी किया गया जिसमें करीबन 4000 कोविद पॉजिटिव पेशेंट्स ने लाभ लिया इस बारे में विस्तार से जानकारी दी।