गुजरात के अहमदनगर की है जहां गुजरात झोन इनचार्ज को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंडन द्वारा लॉकडाउन में करोना महामारी के चलते मानवता के लिए लोक कल्याण में अपना अमूल्य योगदान देने के कार्य के लिए “सर्टिफिकेट ऑफ कमिटमेंट” से सम्मानित किया गया। दुनिया भर के 70 देशों में करोना मुक्ती के लिए जन जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। व्यक्तियों और संगठनों को कोरोना से मुक्ति के लिए काम करने के लिए प्रेरित करने के लिए सर्टिफिकेट ऑफ कमिटमेंट (स्विट्जरलैंड) से सम्मानित किया जा रहा है।
इस अवसर पर गुजरात की अतिरिक्त जोन इनचार्ज बीके दमयंती, मेहसाना सबजोन की प्रभारी बीके सरला, महादेवनगर सबजोन प्रभारी बीके चन्द्रिका, संस्था के महिला प्रभाग की नेशनल कोर्डिनेटर बीके शारदा, मुख्यलय माउंट आबू से संस्था के ओम शांति मीडिया के मुख्य संपादक बीके गंगाधर, अहमदनगर से वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन के राष्ट्रीय सचिव डॉ. दीपक हरके समेत कई वरिष्ठ सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे एवं सभी ने अपनी शुभकामनाए दी।