अहमदाबाद के सुखशांति भवन द्वारा ‘‘निंद्रा प्रबंधन एवं मानसिक शक्ति के विकास‘‘ विषय पर सेमिनार हुआ आयोजित. माउंट आबू से आये राजयोग प्रशिक्षक एवं मुख्य वक्ता बीके वीरेंदर ने विषय के तहत सभा को किया मार्गदर्शित. अहमदाबाद आर्क बिशप रत्नस्वामी, जमायते इस्लाम हिन्द के सेक्रेटरी इकबाल मिर्जा, विकलांग कमिश्नर विभाग के सहसचिव चंद्रेश राजपाल, जी.टी.पी.एल चौनल के न्यूज रीडर उन्मेष दीक्षित समेत कई गणमान्य अतिथियों ने दीप जलाकर किया उद्घाटन. कार्यक्रम में बीके नेहा, बीके नंदा एवं बीके नंदिनी भी रही मौजूद.