अहमदाबाद में भारत के सुप्रिद्ध जाने-माने उद्योगपति अदानी ग्रुप ऑफ कम्पनीज़ के चेयरमैन गौतम अदानी, निरमा ग्रुप ऑफ कम्पनीज़ के चेयरमैन डॉ. करशन भाई पटेल, मेयर बिजल बहन पटेल, डिप्टी मेयर दिनेश मकवाना, स्टेडिंग कमिटी के अध्यक्ष अमुल भट्ट, विश्व प्रसिद्ध समाज सेविका इला बहन भट्ट समेत अन्य कई प्रख्यात हस्तियों को बीके अमर तथा बीके नेहा ने राखी बांधकर मुख्यालय माउण्ट आबू आने का निमंत्रण दिया।