अब खबर है गुजरात की जहॉ राजकोट के रविरत्ना पार्क सेवाकेंद्र पर राधे कृष्ण व लक्ष्मी नारायण की चैतन्य झांकी सजाई गई जिसका उद्घाटन बीके भारती व अतिथियों ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर बीके भारती व अन्य बीके सदस्यों ने जन्माष्टी पर्व की शुभकामनायें देते हुये कहा कि नई दुनिया के रचयिता भगवान शिव ऐसी सुखमय दुनिया की स्थापना कर रहे हैं जहां हर नारी लक्ष्मी तथा नर नारायण के समान गुणवान होगा।
सभी लोगों को आने वाली स्वर्णिम दुनिया की जानकारी देने के उद्देश्य से सजाई गई इस झॉकी का अवलोकन सैकड़ां लोगों ने किया।