राजस्थान के आबू रोड स्थित रॉयल राजस्थान पब्लिक स्कूल में रेडियो मधुबन 90.4 एफ.एम के द्वारा “रेडियो वोइस ऑफ आबू” गीत गायन प्रतियोगिता का फाइनल राउंड आयोजित किया गया इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि व निर्णायक गुजराती अभिनेत्री पल्लवी पाटिल, आरजे प्रमोद कुमार, रेडियो मधुबन के स्टेशन मेनेजर बीके यशवंत, स्कूल के चेयरमैन दीपक पाठक, प्रिंसिपल जय सिंह समेत बीके सदस्य मौजूद रहे।
प्रतियोगिता में सभी पार्टीसिपन्ट्स ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी जिसमें कार्तिक रावल ने प्रथम स्थान लिया सभी विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया।