Abu Road, Rajasthan

पर्यावरण की सुरक्षा के लिए ब्रह्माकुमारीज संस्थान तथा दैनिक भास्कर अखबार मिलकर देश के नौ प्रदेशों में सघन वृक्षारोपण अभियान चला रहा है। ब्रह्माकुमारीज संस्थान का मेरा भारत हरित भारत तथा दैनिक भास्कर का एक पेड़ एक जिन्दगी पेड़ से अभियान चला रहा है। इसी कड़ी में ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के तपोवन में हजारों लोगों ने वृक्षारोपण कर इस अभियान का आगाज किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर सुरेन्द्र कुमार सोलंकी, जिला प्रमुख पायल परसराम पुरिया, राजस्थान के पूर्व उपमुख्य सचेतक रतन देवासी, सोशल एक्टिविटी ग्रुप के अध्यक्ष बीके भरत समेत कई लोगें ने वृक्षारोपण कर आगाज किया। हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ पर्यावरण बचाने के लिए उत्साहित हैं ब्रह्माकुमारीज संस्थान और दैनिक भास्कर अखबार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में जैसे पूरा शहर ही उमड़ पड़ा। स्कूली बच्चों, लायन्स क्लब, रोटरी क्लब, टैक्सी यूनियन, सभी पार्टियों के नेता एवं कार्यकर्त्ताओं का हुजुम उमड़ पड़ा। हालाकि हल्की हल्की बारिश ने भी लोगों का उत्साह कम नहीं होने दिया। तपोवन के ग्राउण्ड मं आम के साथ कई प्रजाति के पोधे लगाकर लोगों ने पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया। कार्यक्रम में दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ जयदीप समेत पूरी उनकी टीम उपस्थित थी। इस अवसर पर जिला कलेक्टर समेत सभी आला अधिकारियों ने पर्यावरण के इस पहल के लिए शुभकामनाएं दी। गौरतलब है कि यह अभियान ब्रह्माकुमारीज संस्थान तथा दैनिक भास्कर मिलकर राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्, बिहार, झारखण्ड और चण्डीगढ़ के प्रत्येक जिले में वृक्षारोपण कर एक कीर्तिमान स्थापित करेगी। यह वृक्षारोपण 25 अगस्त दादी प्रकाशमणि की पुण्य तिथि पर आयोजित होगा। इसके लिए तैयारियां जोर शोर से चल रही है।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *