आबूरोड के मानपुर में शांतिवन से आए बीके पदम द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों एवं आस-पास में ग्रामवासियों को अपने-अपने घरों में पेड़ लगाने की प्रेरणा देते हुए 100 पौधे दिए गए। ये आयोजन, संस्था के सोशल एक्टिविटी ग्रुप द्वारा चलाए जा रहे अभियान मेरा भारत- हरित भारत के अन्तर्गत किया गया था। जिसके अन्तर्गत.. 40 हज़ार पौधे लगाने का लक्ष्य है।