पर्यावरण संरक्षण तथा जल के संकट को दूर करने के उद्देश्य से संस्था के सोशल एक्टिविटी ग्रुप द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत आबूरोड के मुदरला, केमल रॉक तथा आमथला में मोरडू के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में हरित राजस्थान कार्यक्रम के अन्तर्गत वृक्षारोपण किए गए।
इस दौरान मुदरला के आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं स्थानीय ग्राम वासियों तथा विद्यार्थियों को विभिन्न पौधे वितरित किए गए, इस मौके पर प्रधानाचार्या मिथलेश बैरव ने संस्थान के इस कार्य की प्रशंसा की। वहीं सभी को बीके पदम ने पर्यावरण के प्रति जागरुक किया।
इसी क्रम में केमल रॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में भी शीशम, जामुन एवं पीपल के पेड़ लगाए गए, साथ ही विद्यार्थियों को 25 पौधो का वितरण किया गया,
आगे आमथला के मोरडू के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 50 पौधों का वितरण कर पर्यावरण के संरक्षण के लिए प्रतिज्ञा कराई गई, कार्यक्रम में मौजूद स्टॉफ मेम्बर्स ने इस पहल के लिए अपने विचार रखे और संस्था का आभार माना।