International Tobacco prevention Day celebrated across the country along with Abu Road

नशामुक्ति दिवस पर संस्थान के अन्तर्राष्ट्रीय मुख्यालय स्थित आबू रोड समेत देश के कई हिस्सों में धूम्रपान तथा नशे से बचने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया। कहीं व्यसनमुक्ति पर चित्र प्रदर्शनी लगाई गई तो कहीं लघु नाटिका के ज़रिए लोगों को नशे से दूर रहने की सलाह दी। इसके तहत आबू रोड में नशा से बचने के लिए रैली एवं झांकी का आयोजन किया गया। जिसमें गेल इंडिया के प्रबन्धक मधूसूदन, रिको क्षेत्र के क्षेत्रिय मैनेजर वैष्णव, ग्लोबल हास्पिटल के चिकित्सा निदेशक डॉ. प्रताप मिडढा, संस्थान के सूचना निदेशक बीके करुणा, शांतिवन के मुख्य अभियन्ता बीके भरत समेत कई लोगों ने हरी झंडी दिखाकर रवानागी दी।

आबू रोड के शांतपुर में जागृति के बाद यह रैली संगम भवन पर समाप्त हो गयी। इसमें आये अतिथियों नशे से बचने के उपाय बताये तथा लोगों को इसके प्रति जागरुक किया। 

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *