मुम्बई के घाटकोपर में बाल दिवस के उपलक्ष्य पर बच्चों एवं उनके अभिभावको के लिए‘ अ जर्नी बैक टू चाईल्ड हुड’ विषय पर कार्यक्रम हुआ जिसमें घाटकोपर सबजोन की प्रभारी बी.के. नलिनी एवं बी.के. बहनों समेत बड़ी संख्या में बच्चे और उनके अभिभावक शामिल थे।
खेल-खेल में बच्चों के अंदर नैतिक मूल्यों की धारणा हो इस उद्देश्य को लेकर आयोजित हुये इस कार्यक्रम में दौड़, गायन, ड्रेस काम्पीटीशन एवं वादन सहित अन्य शिक्षाप्रद प्रतियोगितायें आयोजित की गईं जिसमें बच्चों ने बढ़चढकर हिस्सा लिया, अंत में बीके नलिनी ने बच्चों को पुरूस्कार व सर्टिफिकेट प्रदान कर उनकी लंबी आयु की कामना की।
बचपन का समय एक ऐसा समय है जिसमें हम निश्चित रहते हैं हमारे अंदर सभी के लिये समान प्यार रहता है, अपने और पराये का ज्ञान नहीं रहता आज हमें पुनः ऐसे बचपन में लौटने की जरूरत है जिससे हमारे जीवन में सभी के प्रति समान स्नेह व सहयोग की भावना उत्पन्न हो और यह जीवन सुखमय बने।