दुनिया में हजारों लोग आते हैं और चले जाते हैं लेकिन अमर वही बनते हैं जो गुणवान हैं, जिनके अंदर सहनशक्ति, नम्रता, मधुरता जैसे दिव्य गुण हैं ये उक्त विचार माउंट आबू से आए वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान ने महाराष्ट्र में लातूर के सरस्वती माध्यामिक विद्यालय जानवल में व्यक्त किये, वहीं स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके नंदा ने एक आदर्श विद्यार्थी बनने का आह्वान किया।
इस कार्यशाला के पश्चात दैनिक सकाल पेपर के एडिटर धर्मराज साबदे, मुख्य अध्यापक कपाले गोविंद एवं युवा लीडर दीपक साबदे ने ब्रहमाकुमारीज़ के इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए इस प्रकार के कार्यक्रम दुबारा करने की अपील की