राजस्थान के चित्तोडगढ़ स्थित प्रताप नगर सेवा केंद्र पर विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके आशा ने राजयोग ध्यान से परमात्मा शक्तियों का अपने अन्दर संचार कर निरंतर सकारात्मक विचारों का प्रवाह रखने की बात कही, सेवाकेंद्र से जुड़े सभी भाई बहनों ने कभी भी निराशा के संकल्प मन में न लाने की की प्रतिज्ञा।