ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के ग्राम विकास प्रभाग द्वारा राजस्थान में चलाये जा रहे किसान सशक्तिकरण अभियान के एक दल की यात्रा का समापन जोधपुर में हो गया इसका समापन कार्यक्रम जोधपुर के कृषि भवन में कृषि विभाग के सह-निदेशक वी.के पांडे, उप निदेशक जे.एन. स्वामी, चैपासनी हाउसिंग बोर्ड सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के. शील, माउंट आबू के बी.के. अशोक, महाराष्ट्र की बी.के. स्वाति समेत कई कृषि अधिकारी और कर्मचारीयों की उपस्थिति में हुआ।
इस दौरान बी.के. शील ने बताया कि हमारें विचारों का पेड़-पौधो पर भी असर पड़ता हैं, इसलिए खेतों में बीज ईश्वर की याद में बोए l बी.के. अशोक ने यौगिक खेती के अपने अनुभव सभी के साथ साझा करते हुए यौगिक खेती करने के लिए प्रेरित किया।
एंकर- इस कार्यक्रम से पूर्व अध्यात्मिक ज्ञान और यौगिक खेती पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था जिसका बड़ी संख्या में लोगो ने लाभ लिया।