कोरोना, कैंसर, हृदय रोग, डायबिटीज जैसी अन्य बिमारीयों ने मानव जीवन को अस्थव्यस्थ कर दिया व्यक्ति की शांति और खुशी जैसे छिन सी गयी हैं ऐसे नाजुक समय में महाराष्ट्र के अहमदनगर में रोटरी क्लब, आनन्द ऋषिजी हॉस्पीटल के प्रीवेंटिव कॉर्डियोलॉजि विभाग और ब्रह्माकुमारीज़ के राजयोगा हीलर ग्रुप ने एक अनोखी पहल की है।
डॉ. सुधा ने इस दौरान यह भी बताया कि ब्रह्माकुमरीज़ संस्थान के मेडिकल प्रभाग द्वारा हीलिंग एनर्जी पर आयोजित नेशनल वेबिनार से उन्हें इस पांच दिवसीय ‘हीलिंग की ट्रेनिंग’ कार्यशाला की प्रेरणा मिली।
इस कार्यशाला का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ. सुनील पोखरणा, रोटरी क्लब आफ अहमदनगर सेंटर के प्रेसिडेंट प्रसन्ना खाज़गीवले, रोटरी क्लब आफ अहमदनगर के अध्यक्ष एडवोकेट अमित बोरकर और सचिव पुरूषोत्तम जाधव, साईबन में मधुबन गीता पाठशाला और थर्ड आई क्लीनिक की संचालिका डॉ. सुधा कांकरिया की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।