गुजरात की राजधानी गांधीनगर में सेकंड इंटरनेशनल कान्फ्रेस ऑफ बुद्धिष्ट हेरिटेज इन गुजरात का आयोजन किया गया जिसमें ब्रह्माकुमारीज़ के गांधीनगर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कैलाश को मुख्य अतिथि के तौर आमंत्रित किया गया था, इस अवसर पर बीके कैलाश ने मौजूद सभी मानुभवों को संस्थान की सेवाओं और परमात्मा के वास्तविक परिचय व उनके द्वारा किये जा रहें दिव्य कर्तव्यों से सभी अवगत कराया।
महात्मा मंदिर मे आयोजित इस सम्मेलन के दौरान बीके कैलाश ने कार्यक्रम के मुख्य कार्यकर्ता सेकेटरी जनरल अशोका मिशन, महाबोधी सोसाइटी के वाइस प्रेसिडेंट बौधी लामा लोबझंग, मिसेस कोलम्बिया से मुलाकत कर ईश्वरीया ज्ञान की चर्चा करते हुए परमात्मा के दिव्य अवतरण का संदेश दिया।