वडोदरा के अल्कापुरी सेवाकेंद्र में बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु समर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें उन्हें ओम् की ध्वनि, नृत्य, कई खेल एवं शारिरिक योगाभ्यास के साथ-साथ मधुरता, सहनशीलता व एकता जैसे नैतिक मूल्यों को अपानाने की शिक्षा दी।
कैंप में सेवाकेंद्र प्रभारी बीके डॉ. निरंजना ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें सदा अपने से बड़ों का सम्मान करने व सदा खुश रहने की सीख दी, वहीं बीके नरेंद्र ने भी बच्चों को अनुशासन में रहने की बात बताई।
इस समर कैंप में 5 वर्ष से लेकर 15 वर्ष तक के बच्चों ने भाग लिया व कई प्रकार की नई कलायें सीखी। साथ ही विजेता बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।