भक्ति में ऐसा माना जाता हैं कि जिस चीज का भगवान को भोग लगाओं तो वह प्रसाद बन जाता है एवं जिसको खाने से रोग-शोक दूर हो जाते हैं। ऐसी ही कुछ दृश्य राजकोट के मेहुल नगर में देखने को मिला। जहां स्नेह मिलन कार्यक्रम के अवसर पर सेवाकेन्द्र के सदस्यों ने कई प्रकार के फलों एवं व्यजनों सहित छप्पन प्रकार के व्यंजनो का परमात्मा शिव को भोग लगाया, इस अवसर पर ओम शांति विद्यालय के डायरेक्टर टी.डी पटेल, बिजनेस मैन शैलेश पटेल, कांट्रेक्टर रमेश पटेल, डॉ. अक्षय पटेल सहित कई लोग उपस्थित थे।
इस दौरान सेवाकेंद्र प्रभारी बीके चेतना ने निराकार शिव का परिचय देते हुए कहा कि जो चीज हम परमात्मा पिता की याद में बनाते व खाते हैं। उसको खाने से मन शांत एवं हल्का हो जाता है।