राजकोट (गुजरात) : धन्य हैं ब्रह्माकुमारीज़…. 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस भी मनाया. इसके साथ ही गुजरात दिवस अर्थात गुजरात स्थापना दिवस (दिनांक 1 मई 1960)
भी भव्य तरीके से मनाया गया. कार्यक्रम ब्रह्माकुमारीज़ गुजरात ज़ोन की निदेशक भारती दीदी जी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया.गुजरात स्थापना दिवस समारोह के हिस्से के रूप में शाम को राजकोट मवड़ी के पुनित नगर में स्नेह मिलन आयोजित किया गया। जिसका विषय था – अध्यात्म के माध्यम से स्वस्थ समाज की स्थापना. इसके साथ ही मवड़ी के पुनित नगर में ब्रह्माकुमारीज़ की बड़ी सेवाएं शुरू की गईं. इस अवसर पर मंचस्थ अतिथियों द्वारा मंगल दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. फिर एक के
बाद एक कार्यक्रम में दिव्य प्रवचन, राजयोग अनुभूति एवं सांस्कृतिक कार्य आदि होते रहे. जिसका फायदा वहां मौजूद बड़ी संख्या में लोगों ने उठाया. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित श्रोताओं को दिव्य अनुभूति हुई. ब्रह्माकुमारीज़ की सेवाएँ पवित्र नदी के नीर के समान हैं. जो सदैव बहता रहे. अब मवड़ी के नवविकसित क्षेत्रों में भी
ब्रह्माकुमारीज़की आध्यात्मिक सेवाओं का सिलसिला शुभ प्रारंभ हो गया है.