मुंबई के डोंबिवली स्थित अलायंस इंजिनीयरींग कंपनी में 7 दिवसीय राजयोग द्वारा तनाव मुक्त जीवन का कोर्स कराया गया जिसके पश्चात सभी स्टाफ के लिए डोंबिवली सेवाकेन्द्र पर स्नेह मिलन कार्यक्रम रखा गया स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शकु ने अंत में सभी कर्मचारियों को कर्मों की गुह्य गति और राजयोग की जानकारी दी मौके पर कंपनी के जनरल मैनेजर प्रकाश भाटिया भी उपस्थित थे।