इंदौर के गंगोत्री विहार में ज्ञानदीप भवन का तीसरा वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए दिगंबर स्कूल के डायरेक्टर गोपाल मार्वल, केशव विद्यालय के डायरेक्टर अरूण सोनी, हाईकोर्ट के वकील आशीष गर्ग, साधना न्यूज़ के चीफ ब्यूरो निरंजन वर्मा ने संस्था द्वारा की जा रही सेवाओं की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी और भविष्य में ईश्वरीय सेवाओं में सहयोग करने का संकल्प लिया।
वहीं सेवाकेंद्र प्रभारी बीके छाया और बीके सीमा ने सभी का आभार माना। इस कौके पर आयोजित नृत्यनाटिका के माध्यम से यह बताया गया कि ज्ञानदीप भवन किस तरह अनेक अशांत आत्माओं के जीवन को ईश्वरीय ज्ञान और राजयोग के माध्यम से नई ज़िंदगी प्रदान कर बुझे हुए आत्माओं को जगा रहा है। अंत में सभी ने केक कटिंग की और बीके सदस्यों ने ईश्वरीय सौगात दी।