अगर हम आप से पूछें की सेल्फ गर्वनेंस करने के लिए सबसे पहले किस बात की जरूरत है? सबसे पहले जानने की जरूरत है, सेल्फ की, ऐसा कहना है संस्थान के प्रशासक प्रभाग की अध्यक्षा बीके आशा का
बीके आशा कोच्चि में इम्पिलीमेंटेशन ऑफ गुड गर्वनेंस विषय पर आयोजित कार्यशाला में अपना अध्यक्षीय व्याख्यान दे रही थी। यह कार्यशाला प्रशासक प्रभाग द्वारा एर्नाकुलम के टीडीएम हाल में आयोजित थी। जिसमें पुलिस कमिश्नर एम.पी. दिनेश ने बेहतर प्रशासन करने के लिए स्वयं में अनुशासन का गुण होना जरूरी बताया।
इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्रन नायर, प्रसिद्ध लेखक श्रीकुमारी रामचंद्रन, एर्नाकुलम और थ्रिशूर क्षेत्र की प्रभारी बीके राधा समेत अनेक प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।