तेलंगाना, वारंगल के शिवानगर स्थित ब्रह्माकुमारीज़ के विश्व शांति भवन की दूसरी सालगिरह पर ऑल इंडिया फेडरेशन राइस मीलर्स के एसोसिएट वाइस प्रेज़िडेन्ट समपंथ कुमार, सी.आई. सत्यनारायण, वारंगल रेलवे स्टेशन के मैनेजर श्रीनीवास ने शिरकत कर अपनी शुभकामनाएं दी, इस अवसर पर सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके सविता समेत अन्य बीके सदस्य भी मुख्य रुप से उपस्थित रहे।