बैंगलोर के बसवानागुडी स्थित सेवाकेंद्र पर प्रकृति की रक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए इंडियन इंस्टीटियूट ऑफ सांइस बैंगलौर के प्रसिद्ध पर्यावरणविद् व शोधकर्ता हरीश भट् की वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने सभी को भविष्य के लिए नेचर को नर्चर की युक्तियां बताई।
एंकर– कार्यक्रम के दौरान पंजाब जोन के निदेशक बीके अमीरचंद ने भी अपने विचार व्यक्त किए, अंत में सबजोन प्रभारी बीके अंबिका ने अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंटकर सम्मानित किया।