आन्ध्रप्रदेश के विशाखापट्नम सेवाकेन्द्र से स्वच्छ मन- स्वच्छ भारत- स्वर्णिम भारत अभियान एवं 10 दिनों की साईकिल रैली यात्रा का शुभारम्भ सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके शशिकला द्वारा किया गया, इस यात्रा में सेवाकेन्द्र से जुड़े एवं अभियान के यात्री बीके नागेश्वर राव तथा बीके रमेश.. विशाखापट्नम ज़िले में तथा उसके आसपास लगभग 250 किलोमीटर की यात्रा तय… 10 अलग-अलग स्थानों में लोगों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरुकता फैलाने का प्रयास करेगें ताकि लोग.. एक स्वच्छ मन से अपने जीवन में अधिक खुश और स्वस्थ बन सके। इस दौरान यात्रा के 25 किलोमीटर कुर्मंनापलेम में पूरे हुए जहां सेवाकेन्द्र पर बीके सदस्यों द्वारा उनका स्वागत हुआ, वहीं उकुनगरम के डी.ए.वी पब्लिक स्कूल में बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया तथा अन्य कई स्थानों में लोगों को उनके द्वारा संदेश दिया गया।