आंध्रप्रदेश के विशाखापट्नम की है जहां एमवीपी कॉलोनी द्वारा ईश्वरीय सेवाओं के 25 वर्ष पूर्ण हो गए है टीटीडी फंक्शन हॉल में हुए इस सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन का उद्घाटन दीप प्रज्वलन से हुआ, शुभकामनाए देने मुख्य अतिथि के रूप में पर्यटन, सांस्कृतिक, खेल और युवा सेवाओं के मंत्री मुत्तमसेट्टी श्रीनिवास राव, विशाखापत्तनम की मेयर गोलागनी हरि वेंकट कुमारी, विशाखापत्तनम पत्रकार संघ के अध्यक्ष गंतला श्रीनुबाबू समेत कई गणमान्य लोक पहुंचे।
इस अवसर पर कई काकीनाडा सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रजनी, विजियानगरम सेवाकेंद्र प्रभारी बीके अन्नपूर्ना, एमवीपी कॉलोनी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सत्यवती समेत कई बीके बेहेनों ने शुभकामनाए दी की जैसे 25 वर्षों से इस सेवाकेंद्र ने हजारों लोगों को अध्यात्म के पथ पर प्रबुद्ध किया है उसी प्रकार आगे भी यह पथप्रदर्शक बन सभी को आध्यात्म एवं सच्चाई की राह दिखायेगा आगे सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सभी को ईश्वरीय सौगात भेट की गई तो वही सभी अतिथियों ने संस्थान के सेवाओं की सराहना की।