तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई सेवाकेन्द्र द्वारा ‘नीड ऑफ टाइम‘ विषय पर ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर पुलिस उपाधीक्षक के. अन्नादुराई, तिरुवन्नामलाई डिस्ट्रिक्ट ऑल ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बी. सेलवाराजन, स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके उमा समेत अन्य गणमान्य अतिथियों ने समय की आवश्यकता विषय पर अपने विचार व्यक्त किए और वर्तमान समय शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक, भावनात्मक एवं आध्यात्मिक स्वास्थ्य की ज़रुरत पर भी बल दिया।