संस्था के युवा प्रभाग एवं तमिल नाडू के तिरुवन्नामलाई सेवाकेंद्र द्वारा विशेष युवाओं के लिए शेप योर फ्यूचर थीम के तहत ऑनलाइन सेमिनार आयोजित किया गया इस सेमिनार के मुख्य अतिथि रहे आइआइआईटी बैंगलोर के चीफ इनोवेशन ऑफिसर कार्तिक किट्टू, स्पेशल डेपुटी कलेक्टर आर मंथागिनी, केवीएस हॉस्पिटल से पीडियाट्रिक्स डॉ. सतीश कुमार एवं न्यू जनरेशन यूथ एक्सचेंज के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन के किशनचंद। इस सेमिनार में आगे तिरुवन्नामलाई सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके उमा ने युवाओं के शारीरिक, चारित्रिक के साथ मानसिक उत्थान हेतु कई टिप्स दिए।