मातृशक्ति, मात्र शक्ति नहीं है, बल्कि एक ऐसी गाथा भी है, जिसके स्नेह और त्याग का इस पृथ्वी पर दूसरा कोई उदाहरण मिलना सम्भव नही हमेशा अनुशासन का पालन करना, अच्छा व्यवहार करना और देश, समाज, परिवार के लिये सबसे एहेम भूमिका निभाने वाली माँ के सम्मान में तमिलनाडु के तिरुवन्नमलई में विशेष आयोजन हुआ मुख्य अतिथियों में पुलिस की एडिशनल सुप्रिटेंडेंट के वनिता, रोटरी क्लब की प्रेसिडेंट वी मोहना सुन्दरी तो वही स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके उमा ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया साथ ही अपने विचार रखे।
हेल्दी लाइफ एंड हैप्पी लिविंग विषय पर हुए इस कार्यक्रम के अंतिम चरण में अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट कर उन्हें सम्मान दिया गया।