वहीं मुंबई में मलाड के लिबर्टी गार्ड में भी स्वतंत्रा दिवस फिल्म व टीवी कलाकार करण आनंद, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कुंति, फलेमिंगो सेवाकेंद्र प्रभारी बीके निरजा, सीनियर सिटिजन गु्रप, हरिओम् ग्रुप के सदस्यों की उपस्थिति में झंडारोहण कर मनाया।
इस दौरान जन्माष्टमी पर कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की गयी।