हैदराबाद के शांति सरोवर में 7वें बीके चिल्ड्रेन कैम्प के समापन में शांता बॉयोटेक के फाउण्डर डॉ. वारा प्रसाद, फिल्म प्रड्युसर थम्मारेड्डी भारद्वाज, करीम नगर की प्रभारी बीके विजया ने बच्चों को कैम्प के दौरान सिखाई गई बातों को अमल में लाने की बात कहीं।
बच्चों के समग्र व्यक्तित्व विकास के लिए शांति सरोवर की निदेशिका बीके कुलदीप द्वारा हर वर्ष यह कैम्प आयोजित किया जाता है। हैदराबाददो तेलुगु राज्यों अर्थात् आंध्रप्रदेश तथा तेलंगाना के लिए यह एक राज्य व्यापक शिविर है, जिसकी शुरुआत 2011 में की गई थी। इस बार 19 जिलों से 200 बच्चों ने इस कैम्प में सहभागिता की और विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभाओं का विकास किया तथा अपनी कलाओं का प्रदर्शन भी दिया। कैम्प में बच्चों को आध्यात्मिक खेलों के साथ राजयोग करने की भी विधि सिखाई गई, ताकि उनका मानसिक व बौद्धिक विकास हो सकें।