Tamil Nadu

भारत को स्वर्णिम भारत बनाने के लक्ष्य से निकला मेरा भारत स्वर्णिम भारत आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी बस अभियान के चेन्नई पहुंचने पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के.पलानीस्वामी ने बस का अवलोकन किया जिन्हें राजयोग शिक्षिका बीके रंजानी ने बताया कि हम किस तरह से लोगो में स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओं और सशक्त बनाओं, व्यसनमुक्ति अभियान और राजयोग मेडिटेशन की जानकारी देकर लोगो को जागरूक करने का प्रयास कर रहें है जिसे सुनकर मुख्यमंत्री जी अभिभूत हुए इसके पश्चात् उन्होंने अभियान की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।
इस दौरान रेवन्यू एंड डिसास्टर मिनिस्टर आर.बी उदयकुमार, यूथ वेलफेयर एंड स्पोटर्स डवलपमेंट मिनिस्टर पी. बालाकृष्णा रेड्डी, तमिलनाडु ज़ोन की सर्विस कॉर्डिनेटर बीके बीना, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके कलावथी, बीके मुथुमनी, बीके देवी मुख्य रूप से मौजूद थे अंत में के.पलानीस्वामी ने अभियान को हरि झंडी दिखाकर आगे के लिए रवानगी दी।