तमिलनाडु के ईरोड में ब्रहमाकुमारीज संस्थान के अस्सी वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में खुशी एवं शांति के लिये परमात्म ज्ञान विषय पर सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ……… जिसमें जिला कलेक्टर डॉ. एस. प्रभाकर, के.जी. हास्पिटल के अध्यक्ष पद्यमश्री डॉ. जी. भक्तवत्सलम, परूनदराई एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष पल्लवी के. परमशिवम, प्रूनधराइ ट्रस्ट के अध्यक्ष पी.एस. वेलूसेमू, कोषाधिकारी वी.पी. सुब्रहामणियम, लायंस क्लब के अध्यक्ष वी. सेलवराज, स्टेशन मास्टर रंजीत कुमार, तमिलनाडू, जोन की सर्विस कार्डिनेटर बीके बीना समेत संस्थान के कई वरिष्ठ सदस्य इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।
इस अवसर पर डॉ. एस. प्रभाकर ब्रहमाकुमारीज द्वारा सिखाये जाने वाले राजयोग मेडीटेशन की प्रशंसा करते हुये कहा कि जीवन में खुशी एवं शांति के लिये ब्रहमाकुमारीज द्वारा जो आध्यात्मिक ज्ञान एवं राजयोग की शिक्षा दी जा रही है वह काफी सराहनीय है वहीं बीके बीना ने संस्था द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में की जाने वाली सेवाओं से लोगो को रूबरू कराया………..अंत में अतिथियों को ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया गया।