हाल ही में संस्था के अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन ने श्रीलंका का दौरा किया जहाँ उन्होंने कई कार्यक्रमों को संबोधित किया. सबसे पहले उन्होंने श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में देयर इस मोर इन यू, विस्डम टू एक्स्प्लोर विषय पर अपने आशीर्वचन दिए. आगे उन्होंने श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे और सिटी प्लानिंग और वाटर सप्लाई के मंत्री राउफ हकीम से मुलाकात कर संस्था द्वारा देश विदेश में की जा रही सेवाओं की जानकारी दी।
वहीं आगे कैंडी में उन्होंने आत्म सशक्तिकरण विषय पर इवेंट आयोजित हुआ जिसका उद्घाटन बीके बृजमोहन समेत कैंडी के मुख्यमंत्री सारथ एकानायक द्वारा किया गया. इस मौके पर बीके ब्रिज मोहन ने आतंरिक परिवर्तन लाने की विधियों से सबको अवगत कराया।
इसी क्रम में आगे टेम्पल हॉल में अ हैप्पी लाइफ थ्रू गीता और सिन्हा पुथरा फाइनेंस पीएलसी ऑडिटोरियम में लीडरशिप विदआउट बाउनड्रिज विषय पर सबोधित किया और खुशनुमा जीवन जीने के कई पहलु बताये। इस सत्र में कॉर्पोरेट जगत के कई सीईओ, निदेशक, प्रशासन के प्रमुख अधिकारि शामिल थे. इस दौरान श्रीलंका के राष्ट्रीय संयोजक बीके गणेश और कई बीके सदस्य मौजूद रहे।