बुलेटिन में आगे बढ़ें तो कर्नाटक के शिमोगा सेवाकेंद्र द्वारा भी मीडिया पर्सन के सहयोग से गरीब लोगों तक राशन सामग्री पहुंचाकर उन्हें सहायता दी गई जिससे कई गरीबों को काफी राहत मिली इसके साथ ही रिफ्यूजीस के लिए माइग्रेंट लेबर्स रिहैबिलीटेशन सेंटर में मानसिक सशक्तिकरण के लिए योग और आध्यात्मिक गतिविधियां विषय पर आयोजन किया गया जिसमें बीके अनुसूईया ने बताया कि आध्यात्मिक ज्ञान हमें सही समझ देता है मुश्किलों से लड़ने व उनका सामना करने की युक्ति बताता है वहीं राजयोग हमारे मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है और आत्म विश्वास जगाता है इसलिए जीवन में सुख शांति के लिए इन दोनों को अपने जीवन में शामिल करने की ज़रूरत है।