Shanti Sarovar, Hyderabad, Telangana

वहीं हैदराबाद के शांति सरोवर में 2018 को बिदाई देते हुए 2019 के आगमन से पूर्व पुराने संस्कारों को भी बिदाई दे… जीवन को श्रेष्ठ बनाने के संकल्प के साथ नए वर्ष का आह्वान करने का संदेश दिया गया। ग्लोबल पीस ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में शांति सरोवर की निदेशिका बीके कुलदीप, मुम्बई से आए बीके डॉ. सचिन परब तथा पुणे और हैदाराबाद से आए बड़ी संख्या में संस्था के सदस्य उपस्थित थे।
वहीं स्थानीय लोगों के लिए आयोजित कार्यक्रम में सांता क्रलाज ने सभी का मनोरंजन कराया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा प्रस्तुतियां भी दी गई।