सिकन्दराबाद के मरेडपल्ली सेवाकेंद्र द्वारा आयोजित तीन दिवसीय आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन तेलंगाना सरकार में कैंटुनमेंट बोर्ड के सीईओ बी.अजित रेड्डी, मरेडपल्ली सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मंजू समेत कई वरिष्ठ बीके सदस्यों की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ।
तीन दिनों की इस प्रदर्शनी का अवलोकन विधायक जी.साई अन्ना, मरेडपल्ली पुलिस स्टेशन के इंचार्ज एम. मथैया समेत सैकड़ो की संख्या में शहरवासियों ने किया जिनके लिए मेडिटेशन रूम में कुछ पल के लिए शांति की अनुभूति करना आकर्षण का केंद्र रहा।