पुद्दुचेरी स्थित प्रोविड़ेंस मॉल में भी मुख्य अतिथियों में मुख्यमंत्री के संसदीय सचिव एवं पुदुचेरी के एम.एल.ए. लक्ष्मीनारायण, कला और संस्कृति विभाग के निदेशक एस गैंसिन, जोथी आई केयर सेंटर के संस्थापक और चिकित्सा निदेशक वनजा वैद्यनाथन, मदर ट्रस्ट के अध्यक्ष गोपालपिल्लई और स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कविता की विशेष उपस्थिति में गॉड ऑफ गोड्स फिल्म की तमिल भाषा में लॉन्चिंग हुई कार्यक्रम का आगाज़ दीप प्रज्वलन से हुआ जिसके बाद सभी अतिथियों ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।