विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में चेन्नई के अद्यार स्थित बैकुण्ठ लाइटहाउस में प्राकृतिक आपदाओं को रोकने के लिए ‘क्लीन द माइंड क्लीन द अर्थ’ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ न्यायाधीश डॉ. पी. ज्योथिमनी, डेक्कन क्रॉनिकल के कार्यकारी संपादक आर. भगवान सिंह, राणे मद्रास लिमिटेड के अध्यक्ष के. गोवरी, बीके मुथुमनी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में बीके मुथुमनी ने अपनी प्रेरणादायी स्पीच में बताया कि मन का प्रदूषण पर्यावरण को कैसे प्रभावित करता है और अपने आपको सकारात्मक रूप से बदलने पर जोर दिया जिससे हम एक सुंदर दुनिया को ला सकें, साथ ही न्यायाधीश डॉ. पी. ज्योथिमनी व अन्य अतिथियों ने संस्थान के सदस्यों से अनुरोध किया इस तरह कि सेवाओं का बडे पैमाने पर विस्तार करें जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें। अंत में प्रकृति मां को बचाने के लिए सभी ने शपथ लेते हुए वृक्षारोपण भी किया।