कर्नाटक में बीदर के साईं स्कूल में जीवन का आधार श्रीमद् भगवत गीता का सार प्रवचनमाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें माउंट आबू से आयीं वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका एवं गीता विशेषज्ञ बी.के. उषा ने गीता में छिपे गुह्य रहस्यों से अवगत कराया साथ ही कर्म, अकर्म और विकर्म की गति को स्पष्ट करते हुये सदा श्रेष्ठ कर्म करने का आह्वान किया। इस मौके पर विधान परिषद के सदस्य विजय सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रकाश पाटिल एवं स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के. प्रतिमा के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।