Program on ‘Aging Gracefully’ in Kerala
केरल के पलक्कड़ स्थित शिवज्योति भवन सेवाकेंद्र पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘एजिंग ग्रेसफुली’ नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व ब्रिगेडियर एमपीजी मेनन, शिक्षा विभाग के पूर्व निदेशक एन. त्यागराजन, पूर्व मेडिकल ऑफिसर डॉ. सूर्याकुमारी, माउंट आबू से आए डॉ. महेश हेमाद्री, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मीना, वरिष्ठ राजयोग शिक्षक बीके गोपाल कृष्णनन, बीके अनिल कुमार समेत कई गणमान्य लोगों ने दीप जलाकर किया।
डॉ. महेश हेमाद्री ने कार्यक्रम के दौरान शारीरिक व्यायाम को शरीर की कई बिमारीयो का निदान बताते हुए एक्टिव एक्सरसाइज कराई वहीं बीके मीना ने कार्यक्रम की सफलता के लिए कमेंट्री द्वारा राजयोग मेडिटेशन कराया।