Program for BSF in Tripura

त्रिपुरा के गोकुलनगर में बीएसएफ के अधिकारियों व जवानों के लिये स्ट्रेस मेनेजमेंट एवं इनर स्ट्रेंथ विषय पर कार्यशाला की गई जिसमें माउंट आबू से आये सुरक्षा सेवा प्रभाग के सदस्य बीके वीरेंद्रर, मुम्बई के शांताक्रुज से बीके विनीता, दिल्ली के हरिनगर सेवाकेंद्र से बीके प्रियंका, उदयपुर से कर्नल बीके बीसी सती एवं स्थानीय सेवाकेंद्र से राजयोग शिक्षिका बीके गौरी मुख्य रूप से उपस्थित थी।
सेना के जवानों को कठिन परिस्थतियों में भी मन को एकाग्र रखने व मनोबल को बढ़ाने के उदेश्य से आयोजित की गई इस कार्यशाला में बीके सदस्यों ने स्ट्रेस मेनेजमेंट, स्लीप मेनेजमेंट, हारमोनियस रिलेशनशिप, आर्ट ऑफ़ हैप्पी लिविंग, पाजीटिव थिकिंग जैसे आवश्यक विषयों पर कार्यशाला कराई एवं राजयोग मेडीटेशन का अभ्यास कराया।
इस कार्यशाला का लाभ डीआईजी ब्रजेश कुमार, कमांडेंट रवि दत्त डोगरा, प्रेमपाल सिंह एवं डिप्टी कमांडेंट गोपाल कृष्ण समेत अनेक जवानों ने लिया और तनाव भरे वातावरण में ब्रहमाकुमारीज द्वारा सिखाये जाने वाले राजयोग मेडीटेशन की सराहना की।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *