ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के युवा प्रभाग द्वारा भारत को स्वर्णिम भारत बनाने की पहल के बाद, अब चेन्नई के अम्बातुर में भी स्वर्णिम भारत लाने के लिए मोबाइल वैन का शुभारंभ। राजयोग और नैतिक मूल्यों का जीवन में महत्व बताने के लिए तैयार की गयी है मोबाइल वैन, जिसका शुभारंभ एसीपी पी राधाकृष्णनन, के.आर.आर ग्रुप के अध्यक्ष के.आर रामास्वामी, अंबातुर वेलफेयर ऐसोसिएशन की अध्यक्षा मिस्टर सोलई, अंबातुर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके उमा, अशोक नगर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके देवी, नुंगमबक्कम सेवाकेंद्र की बीके चित्रा ने किया।
इस दौरान अतिथियों और बीके देवी ने इस प्रयास की सफलता के प्रति शुभकामनाएं दी और बीके चित्रा ने मोबाइल वैन द्वारा की जाने वाली सेवाओं के विस्तार से जानकारी दी।