दक्षिण काशी के नाम से जाने वाले मैसूर के टी.नरसिपुरा में कावेरी, काबिनी और स्पतिका इन तीन नदियों का संगम है वहा हर तीन वर्षों में कुम्भ मेले का आयोजन किया जाता है इस वर्ष ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा यहाँ एक भव्य मेला लगाया गया, जिसका अवलोकन करने पहुंचे खुद कर्नाटक के मुख्य मंत्री एच.डी कुमारस्वामी, इस त्रिदिवसीय कुम्भ मेले में 12 ज्योतिर्लिंग तथा 18 फीट ऊंचा शिवलिंग, शिव प्रदर्शनी और स्थायी यौगिक कृषि प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसका उच्च शिक्षा मंत्री जी.टी. देवेगौड़ा, पर्यटन मंत्री एस.आर महेश तथा विधायक समेत 6 लाख से भी अधिक लोगों ने अवलोकन किया। साथ ही सभी ने संस्थान के कार्यों की सराहना करते हुए शुभकामनाएं भी दी इस अवसर पर मैसूर सबज़ोन प्रभारी बीके लक्ष्मी समेत अन्य सदस्य विशेष रुप से मेले में मौजूद रहे।