कर्नाटक मैसुर में विशेष वी.आई.पी‘ज़ तथा डॉक्टर्स के लिए माइंड, बॉडी एंड मेडिसिन विषय पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ इस मौके पर मुख्य अतिथियों में जेएसएस विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बी सुरेश, पद्मश्री डॉ. जी भक्तवत्सलम, मैसूर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट इलेक्ट डॉ. सुरेश.. वहीं बीके सदस्यों में ज़ोनल इंचार्ज बीके लक्ष्मी, संस्थान के मीडिया विंग के चेअरपेर्सन बीके करुणा, मेडिकल विंग के कार्यकारी सचिव डॉ. बनारसी लाल ने विचार रखे।
आगे मुख्य वक्ता एवं दिल्ली में जीबी पंत हॉस्पिटल में वरिष्ठ कॉर्डियोलोजिस्ट डॉ. मोहित गुप्ता ने आयोजित विषय पर प्रकाश डाला।