तेलंगाना के मिरयालगुडा में राजयोग की गहन अनुभूती करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विधायक एन. भास्कर राव, दिल्ली से आयी ओम शांति रीट्रीट सेंटर की निदेशिका बी.के. आशा, सबजोन प्रभारी बीके शकुनतला एवं अन्य बी.के. सदस्यों के अलावा संस्थान के सहयोगी मौजूद थे।
सेवाकेंद्र पर हुये इस कार्यक्रम में बी.के. आशा ने भारत के प्राचीन राजयोग की महिमा करते हुये कहा कि यह स्वयं परमात्मा शिव के द्वारा सिखाया जाने वाले राजयोग है जिसके अभ्यास से जीवन में सुख शांति एवं शक्ति का संचार होने लगता है साथ ही उन्होंने राजयोग मेडीटेशन का अभ्यास कराया।