Mega Program on 80th Anniversary of Institution

तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में जहां पर तमिलनाडु का सबसे बड़ा शिव मंदिर नेल्लई अप्पार मंदिर है। वहां के स्थानीय सेवाकेंद्र द्वारा ब्रह्माकुमारीज संस्थान की 80वीं वर्षगांठ पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मद्रास उच्च न्यायालय के न्यायधीश जी आर स्वामीनाथन, एम एस यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. प्रोफेसर के भास्कर, श्री श्रद्धा आर्ट एण्ड साइंस कॉलेज के करेस्पांडेंट स्वामी भक्तनंद महाराज, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके भुवनेश्वरी, चेन्नई की अद्यार सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मुथुमनी ने कैंडल लाइटिंग कर कार्यक्रम का आगाज किया।
इस उपलक्ष्य में अतिथियों ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि संस्थान से जुड़ने पर उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आया और उनका जीवन व्यसनमुक्त व खुशहाल जीवन बना। साथ ही सभी ने शिव ध्वज लहराकर 80वीं वर्षगांठ की खुशियां मनाते हुए स्व परिवर्तन का दृढ़ संकल्प लिया।
अंत में न्यायधीश जी आर स्वामीनाथन व बीके भुवनेश्वरी ने उन प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जो सेवाकेंद्र पर आयोजित सिंगिंग, ड्राइंग और स्पीच जैसे अनेक प्रतियोगिताओं में विजयी रहे।
कार्यक्रम से पूर्व सभी ने शिवध्वजारोहण भी किया जिसमें सभी विशिष्ट लोगों समेत सेवाकेंद्र से जुड़े कई लोग शामिल थे।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *