कर्नाटक के मैंगलोर सेवाकेंद्र पर खेल दिवस मनाया गया जिसमें विधायक जे.आर. लोबो, महापौर एवं कराटे चैम्पियन कविता सानिल, अर्जुन पुरूस्कार विजेता और ओलम्पियन वंदना शानबाग, खेल और युवा मामलों के उपनिदेशक प्रदीप डिसूज़ा, सूर्यनारायण मंदिर के प्रबंध न्यासी बालकृष्ण कोठारी, शारिरिक शिक्षा के वरिष्ठ शिक्षक दयानंद माडा, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके विश्वेश्वरी समेत अन्य प्रबुद्ध नागरिक मौजूद थे इस दौरान वंदना शानबाग समेत 50 खिलाडीयों को सम्मानित किया।
वहीं कार्यक्रम में बीके विश्वेश्वरी ने ईश्वरीय संदेश देते हुये कहा कि यह जीवन एक खेल है इसमें दुख–सुख, लाभ–हानि व हार–जीत होती है लेकिन हमारी श्रेष्ठता तब है जब हम दोनों स्थिति में अपनी मनोस्थिति को समान बनाये रखें, इसके साथ ही उपस्थित अतिथियों और बीके विश्वेश्वरी ने कविता सानिल को सम्मानित किया व छात्र–छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।