तमिलनाडू के मदुराई स्थित शक्ति सरोवर तपोवन रिट्रीट सेंटर की है विशेष संस्था से जुड़े सदस्यों के लिए योग तपस्या शिविर का आयोजन हुआ जिसे संबोधित करने के लिए मुख्यालय माउंट आबू से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके गीता, मुंबई घाटकोपर सब जोन प्रभारी बीके नलिनी और डोम्बिवली सेवाकेंद्र से बीके शक्कू के पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत सत्कार हुआ। अवसर पर जोन निदेशिका बीके बिना, मदुराई सब जोन प्रभारी बीके उमा, मूल्य शिक्षा कार्यक्रम के निदेशक डॉ. बीके पंडियामणि, माउंट आबू में गॉडलीवुड स्टूडियो के तमिल विभाग के एचओडी बीके जयकुमार समेत कई वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे।